अपनी किस्मत अपने हाथ – Motivational story in hindi
Motivational story in hindi – एक बहुत बड़ा राजा था। उसके पास बेसुमार धन दौलत थी। राजा अपने राज्य का बहुत ध्यान रखता था और दान पुण्य भी बहुत करता था। लेकिन धीरे धीरे राजा को अपनी इस बात पर घमंड होने लगा। वो सोचने लगा कि सारी प्रजा मेरी दया से पल रही है और मैं ही सबका भाग्य बनाता हूँ।